भारत में किसी भी मेंडिकल कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए नीट एग्जाम पास होना आवश्यक है
मेंडिकल कॉलेज में नीट के कटऑफ़ के आधार पर ही कॉलेज का आवंटन होता है
इस प्रक्रिया के अनुशार MCC छात्रों को रिजर्वेशन भी
देती है
AIQ के तहत रिजर्वेशन से छात्रों को एडमिशन में थोड़ी आसानी हो जाती है
आपको बता दें कि इस साल नीट का एग्जाम 5 मई को
होगा
नीट की परीक्षा में लड़के और लड़कियां दोनों ही शामिल
होते हैं
ऐसे में लडकियों के मन में सवाल होते हैं कि नीट एग्जाम में लडकियों को कितने प्रतिशत
की छुट मिलती है
नीट एग्जाम के तहत एससी 15%, ST को 7.5%, OBC को 27% EWS को 10% और PwD को 5% रिजर्वेशन दिया जाता है
लडकियों के लिए कोई कोटा नही तय किया गया है इसलिए लडकियों को कोई रिजर्वेशन नही मिलता