घी लगाने के फायदे

खूबसूरती और सेहत के लिए महंगे प्रोडक्ट्स लगाने की जगह आप घर का घी ही इस्तेमाल कर सकते हैं।

घर का बना घी आपकी सेहत और चेहरे के लिए काफी फायदेमंद होता है।

ब्यूटी के लिए

सर्दियों में घी खाना सेहत के लिए फायदेमंद होता है लेकिन शायद आप घी लगाने के फायदों के बारे में नही जानते होंगे।

नाभि पर घी लगाने के फायदे

अगर आप नाभि पर घी लगते हैं तो आपको कई ब्यूटी फायदे मिलते हैं जैसे कि चेहरे पर चमक आना आदि

मुलायम त्वचा

नाभि पर घी लगाकर सोने से त्वचा मुलायम होती है। घी में एमोलिएंट प्रॉपर्टीज होती है जिससे स्कीन सॉफ्ट रहती है।

दूर करे झुर्रियां

यदि आपके चेहरे पर फाइन लाइन्स दिखने लगी हैं तो आप  गाय के घी से अपने चेहरे पर मसाज करें।

गाय के घी में ओमेगा-3 फैटी एसिड होता है जो चेहरे की झुर्रियां को दूर करने में सहायक  होता है।

गुलाबी निखार

चेहरे पर घी की मसाज करने से ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है जिससे चेहरे पर गुलाबी निखार  आता है। 

स्कीन व्हाइटनिंग

रोजाना सोने से पहले चेहरे पर घी की मसाज की जाये तो ये चेहरे की रंगत निखारने में मदद करता है।