पकिस्तान से आई सीमा हैदर अब अपने प्रमी सचिन के साथ ग्रेटर नोएडा में अपने  नए घर में रह रही है।

सीमा हैदर ने भारत आने के बाद हिन्दू धर्म को अपना लिया था और तीज- त्योंहारों को वो बड़े धूमधाम ने मानती है।

अब अयोध्या में रामलला की प्राण-प्रतिष्टा के कार्यकर्म को लेकर काफी ज्यादा उत्साहित हैं।

सीमा हैदर ने रामलला के अयोध्या मंदिर मर विराजमान होने की ख़ुशी में अपने आस पड़ोस के सभी राम भक्तो के एक बड़ा तोहफा  दिया है।

सीमा हैदर ने रामलला के मन्दिर में विराजमान होने की ख़ुशी में लोगो को हनुमान चालीसा की किताबे बांटी जिसके बाद उन्होंने जय श्री राम के नारे भी लगाये।

आपको बता दें की इन दिनों सीमा हैदर अपने यूट्यूबी चैनल पर ब्लॉग बनती है जिससे वो अच्छी आमदनी कर रही हैं।

इस समय राम भक्ति में लीं सीमा  हैदर ने एक समारोह में बताया कि  वो भगवन श्री राम को बहुत दिल से  मानने लगी हैं।

उन्होंने कहा कि वो सनातन धर्म अपना कर बेहद खुश हैं और मेरी इछा है कि मैं अपनी आँखों से रामं मंदिर देखूं।

सीमा हैदर ने बताया कि वो 22 जनवरी को घर पर दीवाली मनायेंगी पुरे घर को दिए से सजाउंगी और घर घर हनुमान चालीसा बाटूंगी।